Jharkhand Police News: झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा बंकरनुमा गड्ढे में छिपाकर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया है. टीम ने भारी मात्रा में कोडेक्स वायर के साथ अन्य विस्फोटक को बरामद किया है. यह बरामदगी पारसनाथ इलाके से मिली है. गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर सीआरपीएफ 54 बटालियन के साथ गिरिडीह जिला पुलिस पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. बता दें कि गिरिडीह के पारसनाथ का इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. इस क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी रहती है. चुनाव को देखते हुए पुलिस व सीआरपीएफ भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और यहां के जंगलों में लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.
विस्फोटक का मिला जखीरा
अभियान के दौरान टीम को यह सूचना मिली की क्षेत्र में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा है. ऐसे में पूरे जंगल व पहाड़ की खोज की गई. इसी दौरान एक गड्ढे नुमा बंकर मिला. इसी बंकर के अंदर कोडेक्स वायर समेत विस्फोटक मिला है. एसपी ने बताया कि अभी अभियान जारी है.
हाल में ही चाईबासा में हुई थी मुठभेड़
इसी महीने झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटी थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली मिसिर बेसरा भी शामिल था. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस ने मिसिर बेसरा का बेस कैंप ध्वस्त कर दिया था.
गिरिडीह से अमर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार