Giridih Crime News: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) शहर से सटे गरहाटांड में लूटपाट की घटना घटी है. घटना को गरहाटांड की घाटी फील्ड के एक घर में अंजाम दिया गया. यहां अपराधियों ने एक घर की महिला को नशीला पदार्थ सूंघा कर लगभग 10 लाख के जेवरात और 1.25 लाख रुपये नगद लूटे. ये घटना बुधवार शाम लगभग 6:15 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस की जब छानबीन में जो सच सामने आया उससे सभी भौचक्के रह गए. जांच में यह बात सामने आई की घर में लूट हुई ही नहीं. लूट की पटकथा तैयार की गई, जिसके लेखक घर का मंझला बेटा और बहू ही थे. दरअसल दिलीप सिंह सदर अस्पताल गिरिडीह में ड्राइवर हैं. दिलीप का एक बेटा अविनाश कुमार सिंह कोर्ट में कर्मी हैं. दिलीप का मंझला बेटा छोटू सिंह पूर्व में पुलिस महकमे में निजी ड्राइवर था और अभी एक फैक्ट्री में काम करता है. इनके घर पर ही लूट होने की बात कही गई थी. इस घटना से शहर में सनसनी फैल चुकी थी. घटना की खबर पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की तो सच चन्द घंटे में सच सामने आ गया.
नशीले पदार्थ ने दे दिया सुराग
पुलिस घटना के लगभग सवा घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस जब पहुंची तो देखा कि जिस दिलीप सिंह के मंझले बेटे छोटू सिंह की पत्नी सुरुचि सिंह को अपराधियों ने नशीला पदार्थ सुंघाया था. वो होश में है और पूरी कहानी बता रही है. सुरुचि ने पुलिस को बताया कि उसकी सास मुहल्ले में गई थी. वो घर के नीचले माले में थी. वहीं ऊपर के माले में उसका पति छोटू सोया हुआ था. इस बीच पांच अपराधी घर में घुसे उसे नशीला पदार्थ सुंघाया. इसके बाद उसकी गोतनी और सास के जेवरात के साथ सवा लाख नगद लूट लिए. यहीं पर अधिकारियों को शक होने लगा कि चोर तो घर के अंदर ही है. इसी दौरान एक पड़ोसी ने एसडीपीओ को बताया कि शाम को एक लड़की दिलीप सिंह के घर के पीछे के हिस्से में देखी गई थी. इसके बाद दिलीप के घर के पीछे झाड़ियों में छानबीन की गई तो पोटली ने बंधे हुए जेवरात मिले.
पुलिस का शक यकीन में बदला
अब पुलिस का शक यकीन में बदल गया. इसके बाद बहू सुरुचि से पूछताछ हुई तो वह टूट गई. उसने बताया कि जेवरात और नगद को उसने अपने पति के साथ मिलकर गायब किए. काफी सारे जेवरात और पैसा घर के दोनों तरफ अवस्थित बाउंड्री की झाड़ियों में फेंक दिया. जबकि कुछ जेवरात और नगद को घर के विभिन्न स्थानों पर छिपा दिया. सुरुचि के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही उसके पति छोटू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जेवरात और नगद पर हाथ साफ करने के लिए ही अभिषेक सिंह उर्फ छोटू और उसकी पत्नी ने लूट की कहानी बनाई थी. दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Reporter - Amar