Giridih News: मायके जाते समय महिला ने 7 महीने की मासूम बेटी को कुएं में फेंका, फिर रिश्तेदार को बताई कहानी, गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: गिरिडीह में एक महिला ने अपनी सगी बेटी की कुएं में फेंक कर जान ले ली. बता दें पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
Giridih Crime News: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) में एक महिला ने अपनी सगी बेटी ( सात महीने ) की जान ले ली. बेटी की जान कुएं में फेंक कर ली गई. यह घटना गावां थाना इलाके के तराई गांव की है. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला का नाम पपला देवी है.
रिश्तेदार ने बच्ची के बारे में पूछा
बताया जा रहा कि तराई निवासी अनुज यादव दिल्ली में काम करता है. उसकी मां, पत्नी पपला देवी और दूधमुंही बच्ची गांव में ही रहती थी. कुछ दिनों पहले अनुज की मां की मौत हो गई. इस घटना के बाद अनुज की पत्नी और सात महीने की बेटी ही घर में बच गईं. दोनों अकेली ही रह रही थीं. बुधवार को पपला पैदल ही अपने मायके गावां थाना क्षेत्र के सीरी गांव जा रही थी. रास्ते में रिश्तेदार की नजर उस पर पड़ी. रिश्तेदार ने उससे उसकी बेटी के संदर्भ में पूछताछ की.
बेटी को कुएं में फेंका
इस पर पपला थोड़ी देर तक तो चुप रही. उसके बाद उसने कहा कि उसने बेटी को कुएं में फेंक दिया है. इसके बाद लोगों ने महिला को पकड़ लिया और मामले की जानकारी गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस के सामने आरोपी महिला ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.
आरोपी महिला गिरफ्तार
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी संजय राणा ने बताया कि महिला पपला देवी ने अपनी बेटी को कुएं में फेंक दिया. इसके चलते बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है.