'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज
Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: झारखंड में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले ही सियासी जमातों ने तैयारियों शुरू कर दी है. बीजेपी सांसद ने चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है.
!['ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज Godda BJP MP Nishikant Dubey Taunt on Lalu Prasad Yadav Claim Jharkhand Assembly Elections 2024 ANN 'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/16751bf327a7dc2e1b571d84b13839c21720267563461651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. दुमका में गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 50 अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छोटा नागपुर की जनता का आशीर्वाद मिलेगा. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के केंद्र की सरकार गिरने वाले बयान पर भी निशिकांत दुबे ने तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को बेइज्जती की है. निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को हटाकर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए हैं.
कोर्ट ने इस मामले में किया बरी
दरअसल, साल 2019 में गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के खिलाप चुनाव आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में आज शनिवार (6 जुलाई) को दुमका व्यवहार न्यायलय में सुनवाई थी.
मामले की सुनवाई के बाद दुमका व्यवहार न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को बरी कर दिया. दुमका व्यवहार नायलय से बाहर निकलने के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "हमने पिछली बार इसी जगह से जो कहा था, वह लगातार सच हो रहा है."
पूर्व मंत्री आलमगीर मामले पर क्या कहा?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "इस बार भी मैं कह रहा हूं कि 2 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जेएमएम की सरकार नहीं होगी." निशिकांत दुबे ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को लेकर कहा, "जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा, ईडी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है."
'अमित शाह के आगमन से होगा चुनावी शंखनाद'
जांच को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा, "ईडी इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के विभाग का कमीशन किस- किसको जाता था. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची आ रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपनी पकड़ मजबूत करेगी.
झारखंड के सियासी हालात को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि साल 2024 के खत्म होने तक यहां पर बीजेपी की सरकार होगी. यहां पर दो से ढाई महीने में फिर चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन का सीएम पद से हटना दुर्भाग्यपूर्ण है और आदिवासी समाज इसका जवाब देगा.
लालू यादव के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार
अमित शाह के आगमन को लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद ने कहा, "गृहमंत्री के आगमन के दिन ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा." बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीते दिनों बयान दिया था कि केंद्र सरकार अगस्त तक नहीं चल पाएगी.
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब अपनी बेटी को नहीं जिता पाए, तो फिर उनके बारे में क्या कहना. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का अब धीरे- धीरे अपना वजूद खो रही है.
निशिकांत दुबे ने तंजिया अंदाज में कहा कि यह पहली ऐसी लोकसभा है, जिसमें लालू प्रसाद यादव के परिवार का एक सदस्य सांसद है. आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद नेता प्रतिपक्ष बना पाएगी भी या नहीं इस पर भी सवाल है.
ये भी पढ़ें: 'चंपई सोरेन को बिना...', रामगढ़ में CM हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)