Jharkhand: गोड्डा में होली पर थाना बन गया मयखाना, वीडियो वायरल हुआ तो पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
Godda News: वीडियो वायरल होने के बाद गोड्डा के एसपी नाथू सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं.
होली के दिन झारखंड (Jhagkhand) के गोड्डा (Godda) जिले का महगामा (Mahagama) थाना मयखाने में तब्दील हो गया. थाने में शराब पीते और नाचते पुलिसकर्मियों का वीडियो बुधवार शाम से ही वायरल (Viral) हो गया. गोड्डा (Godda) जिले के एसपी नाथू सिंह मीणा ने वीडियो में दिख रहे पांच पुलिसकर्मियों को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद गोड्डा के एसपी नाथू सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी माथे पर शराब का गिलास लेकर गाना भी गा रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं.
बाबू लाल मरांडी ने शेयर किया वीडियो
इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से लेकर सरकार पर तक सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसके साथ ही एक और वीडियो भी जारी किया, जो महगामा की एक नाबालिग छात्रा की हत्या से संबंधित है. इसके बाद से ही मामला सुर्खियों में है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इसको लेकर सूबे में राजनीति भी शुरू हो चुकी है. खास बात यह कि मामले की जांच में क्या खुलासा होता है.
शर्म भी शर्मा जाएगी- बाबू लाल मरांडी
वीडियो शेयर करते हुए पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है. वीडियो में थाने का दारोगा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर भी महगामा थाना इलाके के ही एक सत्रह वर्षीय नाबालिग बच्ची की है, जिसकी कल ही हत्या कर लाश फेंक दी गई है. ये दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जाएगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड पुलिस को मिली कामयाबी, लातेहार में दस और पांच लाख के इनामी दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार