Jharkhand Latest News: झारखंड के गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमडीहा नयाडिह के बगीचे में नाबालिग लड़के और लड़की का शव लटका मिला. स्थानीय लोगों ने जब सुबह शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची.
सुबह के 8 बजे करीब स्थानीय लोगों ने पेड़ों से लटका हुआ शव देखा और घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई और सदर एसडीपीओ, थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे. शव को उतरवाकर पहचान की गई, जिसके बाद नाबालिग लड़के और लड़की की पहचान भी कर ली गई है.
घटना को लेकर होने लगीं अलग-अलग चर्चाएं
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और चारों ओर घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं होने लगीं. मृतक युवती के पिता मंटू राय ने बताया कि वो अहले सुबह ही खेतों में काम करने चले गए. सुबह 8 बजे करीब उन्हें गांव के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी का शव मिला है, जिसके बाद वो वहां पहुंचे.
बीते दिन दी गई थी धमकी
मृतक नाबालिग युवक की बड़ी बहन ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. यह बदले की भावना से की गई है. उनके घर की लड़की की शादी हमारे घर में हुई थी और तब से लगातार विवाद चल रहा था और बीते दिन धमकी भी दी गई थी. वहीं घटना की लेकर पुलिस ने बताया की शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. बाद में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
(गोड्डा से अजित सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: झारखंड में दिलचस्प रहे चुनावी परिणाम, 70 फीसदी उम्मीदवार NOTA से हारे, 88 प्रतिशत की जमानत जब्त