Jharkhand: दसवीं पास युवाओं के लिए खुले कंपनियों के दरवाजे, जानें- आप कैसे पा सकते हैं JOB
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निर्देश पर हाईस्कूल पास छात्रों को 2 महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कंपनियां युवाओं को अच्छे पैकेज पर बुला रही हैं.
Jharkhand Youth Job: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के प्रयास से युवा बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निर्देश पर राज्य के हाईस्कूल पास छात्रों को 2 महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पुणे की कंपनियां इन युवाओं को अच्छे पैकेज पर बुला रही हैं. बड़की सरैया नगर पंचायत के ऐसे 15 युवाओं को प्रतिमाह 17 हजार पांच सौ रुपये की सैलरी पर नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस दौरान नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव (Vijaya Jadhav) ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि कहा कि यहीं नहीं रुकना है, पढ़ाई भी जारी रखना है. आमदनी से कुछ बचत कर परिवार को भी आर्थिक मदद करें. जाधव ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी अन्य युवाओं को भी दें.
युवाओं ने जताई खुशी
इस दौरान जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले वो बेहद खुश नजर आए. युवाओं ने सीएम सोरेन और सरकार का आभार प्रकट किया. नियुक्ति पत्र लेने वाले कई युवकों ने कहा कि इससे उनके घर की आर्थिक हालत ठीक होगी और वो आगे भी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
आजीविका मिशन के तहत मिला जॉब
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बड़की सरैया नगर पंचायत के कुल 16 युवकों को प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके बाद पुणे की जयहिंद ऑटोटेक इंडस्ट्रीज नें 16 में से 15 युवाओं को कैंपस सेलेक्शन के तहत 17500 रुपये प्रति माह वेतन पर रखकर राज्य सरकार के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किया है. युवाओं ने इंजेक्शन मशीन, मॉडलिंग मशीन और अन्य कई तरह की मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण लिया है. खास बात ये है कि नौकरी लगने के बाद भी 3 माहीने तक राज्य सरकार इन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से सहयोग राशि भी देगी.
ये भी पढ़ें: