Jharkhand Government Campaign: विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड (Ration card), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), पेंशन योजना (Pension Scheme), जॉब कार्ड (Job Card) सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 15 नवंबर से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' अभियान शुरू किया है.
चलाया गया अभियान
खूंटी जिले की पंचायतों में आपके अधिकार-आपके द्वार अभियान चलाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को आय का वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने एवं उनकी आय बढ़ाने के लिए बकरा-बकरी, डेयरी के लिए गाय तथा अंडा उत्पादन के लिए मुर्गा-मुर्गी/बत्तख चूजा का वितरण किया जा रहा है.
45 दिनों तक चलेगा अभियान
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के जन्मस्थल खूंटी जिले के उलिहातू गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 29 नवंबर को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर होगा.
एक नजर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान
- आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत राज्य की 4300 से ज्यादा पंचायतों और सभी नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का मौके पर निपटारा जाएगा.
- इन कैंपों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नए राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करने का काम किया जाएगा.
- पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या का निराकरण होगा.
- मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड बनाए जाएगे.
- झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने का काम होगा.
- हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने का काम होगा.
- जमीन लगान की रसीद काटने, नियुक्ति पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी के लेकर काम होंगे.
- ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा मौके पर किया किया जाएगा.
- कैंपों में कोविड जांच और टीकाकरण की भी व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़ें: