Jharkhand Government Distribute Seeds to Farmers: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने रबी फसलों (Rabi Crops) के लिए किसानों (Farmers) के बीच 45 हजार 485 क्विंटल बीज वितरण (Seeds Distribution) का लक्ष्य तय किया है और अक्टूबर से अब तक 18 हजार 418 क्विंटल बीज का उठाव हो चुका है. झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी गई है. 


सभी जिलों में लगाए गए हैं कैंप 
बताया गया है कि किसानों की सुविधा के लिए 2021 में पहली बार सीड टोकन के माध्यम से बीज वितरण की शुरूआत की गई है. इसके लिए सभी जिलों में कैंप लगाए गए हैं. दी गई जानकारी के अनुसार झारखंड में खरीफ फसलों के लिए लिए किसानों के बीच रिकॉर्ड मात्रा में बीज का वितरण किया गया था. कोरोना की दूसरी लाहर के बावजूद मई में बीज वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब खरीफ फसल के लिए आज तक सबसे बड़ी मात्रा में 37 हजार क्विंटल बीज का वितरण किया गया. रबी फसलों गेहूं, चना एवं मसूर के बीज के लिए भी अक्टूबर माह में ही बीज वितरण शुरू किया गया है. 


किसानों को हो रहा है लाभ
सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि खरीफ के बाद रबी मौसम में भी रिकॉर्ड मात्रा में बीज का उठाव किया जाएगा. किसानों को जो बीज मिल रहा है उसकी मदद से वो अधिक मात्रा में फसल प्राप्त कर आर्थिक मुनाफे की ओर अग्रसर हैं. किसानों को इससे लाभ भी हो रहा है. 



ये भी पढ़ें:


Naxalite Commander Arrest: एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस गिरफ्तार, माओवादियों ने किया भारत बंद का एलान


Tribal Pride Day: कई मायनों में अनूठा है रांची में बना बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन