Giridih News: बच्चियों की खरीद फरोख्त का सिलसिला झारखंड में आज भी जारी है. ताजा मामला गिरिडीह से सामने आया है जहां बाल संरक्षण इकाई, वनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से 5 लोग राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग गिरिडीह जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बाल संरक्षण इकाई को यह सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की की 'ठग' शादी हो रही है. इस सूचना के बाद पड़ताल शुरू की गई. मामले से एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को अवगत कराया गया. इसके बाद बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति के साथ गंगापुर के समीप छापेमारी की गई और यहां से राजस्थान के पांच लोग, गिरिडीह का एक दलाल तथा एक ड्राइवर को पकड़ा गया.
शाम को मिली एक और सूचना
इसी तरह की सूचना देर शाम को पुनः मिली. सूचना थी कि 13 वर्ष की लड़की की शादी हरियाणा के अधेड़ से कराई जा रही है. इस सूचना पर शुक्रवार की रात को छापा मारा गया और हरियाणा के एक दलाल को पकड़ा गया. इस संदर्भ में बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार व वनवासी विकास आश्रम ने बताया कि दोनों मामले में लड़की के परिजनों को पैसा का प्रलोभन देकर बच्चियों संग शादी रचाने के बाद परदेश ले जाने की योजना थी. लेकिन सटीक सूचना पर दोनों बच्चियों को बचाया गया.
इन लोगों को किया गिरफ्तार
पहले मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें राजस्थान के शिकर निवासी दूल्हा परमेश्वर अलेड़िया, दूल्हे का भाई गोवर्धन कुमार, भतीजा विकास अलेड़िया, पडोसी मनोहर लाल, गिरिडीह निवासी दलाल बद्री रजक स्कार्पिओ वाहन का चालक आनंद कुमार. जबकि दूसरे मामले में हरियाणा का रहनेवाल दलाल बलवान गिरफ्तार हुआ.
(रिपोर्टर- अमर कुमार)
ये भी पढ़ें:- नए वर्ष में बोकारो से शुरू होगी हवाई सेवा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने एयरपोर्ट का लिया जायजा