Jharkhand Murder Case: झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना अंतर्गत कंचोड़ा गांव में एक शख्स ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मंगलवार को मृतक अल्बर्ट मिंज की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी रॉबर्ट मिंज को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि दोनों भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति के हिस्सेदारी को लेकर विवाद था. इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन पंचायत के फैसले से छोटे भाई रॉबर्ट मिंज संतुष्ट नहीं था. वह अक्सर बड़े भाई पर पंचायत पर दबाव डालकर अपने पक्ष में फैसला सुनाने का आरोप लगाता था.


नशे में धुत होकर दिया घटने को अंजाम


6 मार्च की देर रात छोटा भाई शराब के नशे में धुत होकर अपने बड़े भाई के घर पहुंचा और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर गाली गलौज करने लगा. विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर रॉबर्ट मिंज ने घर में रखे धारदार हथियार कुल्हाड़ी से बड़े भाई के सिर और गर्दन पर जोरदार वार किया. इस हमले से अल्बर्ट मिंज जमीन पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. खून खराबे को देख ग्रामीणों और परिजनों ने हत्याकांड मामले की सूचना रायडीह थाना की पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने गांव में ही छिपे हत्याकांड को अंजाम देने वाले छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रोबोट मिंज ने पुलिस के सामने जमीन विवाद और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अपने भाई की हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली है.


बता दें कि झारखंड के खूंटी जिले में बीते दिनों जमीन विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी थी. खूंटी में 20 वर्षीय आदिवासी युवक ने भूमि विवाद को लेकर अपने 24 वर्षीय चचेरे भाई का सिर कलम कर दिया था. इस मामले पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की हुई पुष्टि, केंद्र सरकार ने दिया ये निर्देश