Jharkhand News: गुमला पुलिस ने की एक करोड़ रुपये की अफीम जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर सरगना फरार
Gumla Police News: गुमला पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर के घर से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया है. पुलिस इस मामले के सरगना की तलाश शुरू कर दी है, इससे इस मामले कई खुलासे होंगे.
Gumla News: झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त किया है. अफीम कारोबार का सरगना बीरेंद्र साहु फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक जब्त किये गये अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है. ये कार्रवाई पुलिस ने एलआई से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी तस्करी के लिए करते थे.
इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि सिसई का रेड़वा निवासी बीरेंद्र साहु अपनी कार में भारी मात्रा में अफीम लेकर घर पहुंचने वाला है. इसपर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रेड़वा पहुंचकर बीरेन्द्र साहु के घर की घेराबंदी की और उसके आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही वह अपनी कार से घर की चारदीवारी के अंदर घुसा, पुलिस भी पीछे से पहुंच गई.
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस को देखकर बीरेंद्र कार से उतर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने कार से 1.130 ग्राम और उसके बाद उसके घर की तलाशी के दौरान 8.954 किलोग्राम अफीम जब्त किया. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 10.84 किलोग्राम अफीम का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है. इस मामले में सिसई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक इस क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की रही है.
मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया था. एसीप हरविंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में अफीम तस्करी करने वाले सरगना बीरेंद्र साहू की गिरफ्तार से कई राज खुलेंगे. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से ये साफ होगा कि अफीम कहां से आता है? इसको सप्लाई करने में कौन-कौन से लोग शामिल हैं और ये कहां डंप किया जाता है. पुलिस ने आरोपी बीरेंद्र साहू को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट ने विवाहित महिला के रेप की याचिका की खारिज, बेंच ने इसके पीछे दिया ये तर्क