Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंगलवार देर रात डुमरी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के पास एक पिकअप वैन के पलटने से हुआ. वैन पर तकरीबन 40 लोग सवार थे जो एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है.
शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा
बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव के लोग एक लड़की की शादी के लिए सांरगडीह नामक गांव गए थे. शादी संपन्न होने के बाद सारे लोग पिकअप वैन से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. जरडा गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और तीन बार पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दुल्हन की मां लुंदरी देवी, पिता सुंदर गयार, पुलीकार कुंडो, सविता देवी और आलसु नगेशिया शामिल हैं. हादसे के वक्त लोगों की चीख-पुकार मच गई जिसको सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची लाया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: NIA Raid Bihar Jharkhand: एनआईए की रेड से हड़कंप, PFI और नक्सली मामले में बिहार-झारखंड के 14 स्थानों पर छापेमारी