Bear Attack in Gumla: गुमला के भरनो प्रखंड में आज जंगली भालू का आतंक देखने को मिला. जंगली भालू ने हमला कर दो किसानों को मौत के घाट उतार दिया और एक अन्य को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल किसान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है. बताया गया कि भरनो के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में अहले सुबह एक जंगली भालू घुस आया और उसने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. हमले में किसानों को भागने तक का मौका नहीं मिला.
जंगली भालू के हमले में दो किसानों की मौत
घटना में ललित किसान और बेटा मंगलेश्वर किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य सुभाष किसान भी भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. भालू के घुस आने की खबर से गांव में भगदड़ मच गयी. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये. घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गयी है.
तिरिल बस्ती में देर रात हाथी ने मचाया उत्पात
दूसरी तरफ रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित तिरिल बस्ती में बुधवार की देर रात एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने मंगा उरांव के घर की चारदीवारी को और गेट को भी तोड़ दिया. हाथी हाईकोर्ट के नवनिर्मित बाउंड्री में घुसकर घूमता रहा. ग्रामीणों ने जंगली हाथी को रात दो बजे किसी तरह गांव की सीमा से बाहर खदेड़ा. बस्ती के लोगों का कहना है कि इलाके में हाथियों की चहलकदमी की जानकारी वन विभाग को दी गयी है.
पिछले हफ्ते भी रांची से सटे बेड़ो में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था. 16 अप्रैल को 11 साल का बच्चा हाथियों के हमले में बुरी तरह घायल हो गया था. उसका भी इलाज रिम्स में चल रहा है. बताया जा रहा है कि गर्मी बढ़ने के साथ पानी और चारा की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं.