Dhanbad  RPF Constable Accident: कहते हैं कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी. ऐसा ही कुछ मामला धनबाद स्टेशन के आउटर बरमसिया फाटक पर हुआ. जहां गया से धनबाद आ रहे आरपीएफ जवान की लापरवाही ने उनके दोनों पैरों को छीन लिया. वह चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. उनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. आरपीएफ जवान शरीर से काफी खून भी बह गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को गंभीर स्थिति में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों पैर काटने की सलाह दी है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुर्मीडीह रहने वाले रंजीत कुमार बिहार में गया स्टेशन में आरपीएफ जवान के रूप में पोस्टेड है. सोमवार (24 अप्रैल) को वह गया से धनबाद के लिए निकले थे. गया स्टेशन से वह अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस पर सवार हो गए. ट्रेन में आरपीएफ जवान को नींद लग गई. इसी बीच ट्रेन धनबाद पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन रुकी और आगे के लिए प्रस्थान भी कर गई. अचानक आरपीएफ जवान रंजीत की नींद खुली तो देखा की ट्रेन धनबाद स्टेशन पार कर बरमसिया आउटर पहुंच गई. 


डॉक्टर ने दोनों पैर काटने की दी सलाह
ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी. तभी उन्होंने ने बिना सोचे समझे ट्रेन से उतरने की कोशिश की और गिर कर ट्रेन की चपेट में आ गए. आनन फानन में लोगों ने उन्हें गंभीर स्थिति में धनबाद स्थित रेलवे हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए दोनों पैर काटने की सलाह दी. घायल जवान के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और शरीर से बहुत ज्यादा खून भी बह गया है. जवान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जान बचाने की आखिरी उम्मीद इसी पर टिकी है की जल्द से जल्द ऑपरेशन कर जवान के दोनों पैर काट दिए जाएं.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड के बोकारो पहुंची यूपी ATS की टीम, CM योगी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, पढ़ें डिटेल