Haj 2024 from Jharkhand: पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन हज के अरकानों की अदायगी के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के 700 आजमीन का पहला जत्था हज के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना हुआ.
इस मौके पर झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जहां उन्होंने जायरीन को मुबारकबाद देते हुए देश के लिए दुआ की दरख्वास्त की.
बता दें, इस बार हज के अरकानों की अदायगी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में 14 जून से 19 जून 2024 के बीच की जाएगी. इस बार पूरे देश से 1 लाख 75 हजार 25 जायरीन हज के लिए मक्का पहुंच रहे हैं.
जिसमें से हज समिति के माध्यम से 1 लाख 40 हजार 20 आजमीन और प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स के जरिये 35 हजार 5 आजमीन हज के लिए मक्का पहुंच रहे हैं.
आजमीन से देश के लिए दुआ की अपील
झारखंड के अलग- अलग जिलों के 700 जायरीन शनिवार (11 मई) हज की अदायगी के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए उड़ान भरी. इस दौरान प्रदेश के हज कमेटी के चेयरमैन डॉ. इरफान अंसारी ने सभी आजमीन को मुबारकबाद पेश की.
इस मौके पर उन्होंने बैगेज एरिया में जाकर जायरीनों से मुलाकात कर उन्हें तोहफे दिए और उनसे हज पर देश की उन्नति, अमन, शांति, आपसी सौहार्द और के लिए दुआ की अपील की.
केंद्र सरकार पर बरसे इरफान अंसारी
हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी ने एयरपोर्ट पर मौजूद आजमीन के परिजनों को यकीन दिलाया कि उन्हें पवित्र सफर पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
कोलकाता एयरपोर्ट पर बेहतर इंतजाम के लिए इरफान अंसारी ने पश्चिम बंगाल सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल सरकार ने बहुत कम वक्त में आजमीन के लिए अच्छा इंतजाम किया है.
जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने एक साजिश के तहत आजमीन को वक्त से पहले भेजने की कोशिश की है, इसके बावजूद बंगाल सरकार ने अच्छा इंतजाम किया है.