Independence Day 2023: रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम सोरेन ने फहराया तिरंगा, अबुआ आवास योजना का किया ऐलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया. वहीं उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंची है सरकार.
Jharkhand News: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम सोरेन ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे और डीजीपी अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अपने संबोधन के दौरान सीएम सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धो कान्हू को याद किया. उन्होंने कहा कि लाखों देशभक्तों की शहादत की बदौलत हमें स्वतंत्रता मिली है.
सीएम ने सरकारी योजनाओं का किया जिक्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार की योजनाओं को याद करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सरकार नए अवसर लाने वाली है. उनकी सरकार का लक्ष्य समय पर रिजल्ट और नौकरी देना है. पारदर्शी परीक्षा के लिए विधेयक विधानसभा से पास किया गया है. सीएम सोरेन ने ने कहा कि राज्य के कर्मियों को लिए पुराने पेंशन की शुरुआत की गई है. 20 लाख लोगों को राशन कार्ड और 35 लाख लोगों की पेंशन की व्यवस्था की गई है. लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचने में सरकार को सफलता मिली है. पहले लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब सरकार उनके द्वार तक पहुंच रही है. सरकारी योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा जा रहा है.
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार।https://t.co/UCbtRe68DL
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2023 [/tw]
अबुआ आवास योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था कि तीन कमरों का आवास उपलब्ध कराएंगे. सीएम सोरेन ने मंच से नई योजना अबुआ आवास योजना का ऐलान किया. इस योजना के माध्यम से लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की 7 लाख से ज्यादा किशोरियों को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad: धनबाद में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', कोयला कारोबार के वर्चस्व में हुआ खूनी खेल, युवक की गई जान