हरियाणा की जीत से झारखंड में BJP का जोश हाई, चंपाई सोरेन ने किया बड़ा दावा
Jharkhand Election 2024: हरियाणा में बीजेपी के प्रदर्शन से उत्साहित चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि झारखंड में भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने स्लोगन के जरिए अपनी बात कही है.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने हरियाणा के चुनाव परिणाम में बीजेपी की बढ़त पर प्रतिक्रिया दी है. चंपाई सोरेन ने दावा किया कि अभी तो केवल हरियाणा में ऐसा नतीजा आया और झारखंड अभी बाकी है. दरअसल, झारखंड में भी इसी साल विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.
एक महीने पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले चंपाई सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा, ''हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है.'' यानी चंपाई ने एक तरह से दावा किया है कि बीजेपी झारखंड का चुनाव भी जीतेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन पर लिखा, ''हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जी और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है. हरियाणा की जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार और परिवारवादी राजनीति को नकार कर लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया, उसके लिए जनता जनार्दन का भी आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!''
हरियाणा तो झांकी है,
— Champai Soren (@ChampaiSoren) October 8, 2024
झारखंड अभी बाकी है। #HaryanaResults
हरियाणा में बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए 39 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 31 सीटें जीती हैं और 6 पर आगे चल रही है. बता दें कि अगर बीजेपी हरियाणा में जीत दर्ज करती है तो वह ना केवल जीत की हैट्रिक बनाएगी बल्कि वह हरियाणा के गठन के बाद पहली ऐसी पार्टी होगी जो लगातार तीन बार सरकार बनाने में कामयाब रही हो.
उधर, झारखंड में इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है और इसके गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी है. पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और उप-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा लगातार झारखंड का दौरा कर मीटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में NDA के साथ या अलग लड़ेंगे चुनाव? चिराग पासवान बोले, 'अगले कुछ दिन में...'