Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से वहां की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब झारखंड की जेएमएम की सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से इस्तीफा मांगा है.


महुआ माजी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''बहुत ही दुर्भाग्यपुर्ण है. महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दावा करने वाली केंद्र सरकार कहीं से भी महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है. धार्मिक अनुष्ठानों में, शायद सत्ता में रहने वाले लोग ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते होंगे क्योंकि जब संख्या से अधिक लोग वहां पहुंचे तो प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था. और भी गेट बनाने चाहिए थे. कुछ भी नहीं था.''


'राम मंदिर के नाम पर चुनाव जीतने की कोशिश की'
जेएमएम सांसद ने आगे कहा, ''आप (बीजेपी) धर्म के नाम पर गुमराह करते हैं. अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर कैसे अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, उसके नाम पर चुनाव जीतने की कोशिश की गई, बीजेपी अयोध्या ही हार गई. जिस तरह से सत्संग में बीजेपी सोचती है कि हम जनता को धर्म का अफीम पिलाकर चुनाव जीत जाएंगे. ऐसा नहीं हो सकता. जनतांत्रिक चुनाव होना चाहिए.''






'व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होनी चाहिए- महुआ माजी
महुआ माजी ने हेमंत सोरेन का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ''व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होनी चाहिए. जिस तरह लोगों को ईडी सीबीआई का डर दिखाकर जेल में डाला जा रहा है. जैसे हमारे सीएम, आदिवासी सीएम और जनता द्वारा चुने गए लोकप्रिय सीएम को बिना कारण पांच महीने तक जेल रखा, उनके परिवार से दूर रखा सीटिंग सीएम का इस्तीफा दिलाया गया. बाद में झारखंड हाई कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ ईडी के पास कोई सबूत नहीं है. यह तो तुगलकी शासन व्यवस्था चल रही है. क्या किसी को भी जेल में डाल देंगे. किसी के खिलाफ कुछ भी करेंगे.''


इस्तीफा दें यूपी के सीएम- महुआ माजी
महुआ माजी ने कहा, '' जबकि उल्टा ही पड़ रहा है. जब जब बीजेपी  इस तरह का तिकड़म भिड़ाती है उसे नुकसान होता है. झारखंड में भी नुकसान हुआ है वहां बीजेपी को आदिवासी वोट नहीं मिले हैं. भविष्य में उन्हें संभलना चाहिए और सुरक्षा की दृष्टि से वहां ऐसी घटना ना हो, इसके लिए वहां के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए.''


ये भी पढ़ें- क्या फिर सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन? विधायकों की बैठक के लिए चंपई सोरेन ने रद्द किए सभी कार्यक्रम