Panchayat Polls in Jharkhand: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बेलाही गांव निवासी वरण साहू ने शनिवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों से अंतिम इच्छा जताई कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं. प्रारंभ में उनके सत्तर साल के बेटे तरुण और करण उनके खराब स्वास्थ्य के कारण अनिच्छुक थे. हालांकि उनके बार-बार आग्रह करने पर उन्होंने उसे 2 किमी दूर स्थित उत्क्रमित विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 256 तक ले जाने के लिए एक एसयूवी किराए पर ली. जब तरुण ने अपने पिता का मतदाता पहचान पत्र दिखाया तो उसमें उनका जन्म 27 जून 1917 लिखा था. फिर, पोलिंग अधिकारियों ने लॉजिस्टिक्स को वाहन तक पहुंचाया.


बेटे ने दी ये जानकारी


तरुण ने बाद में कहा कि उनके पिता दोपहर 2.30 बजे खुश होकर घर लौटे और दोपहर 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वोट डालने के बाद वह एक उत्साहित व्यक्ति थे. वह शनिवार की सुबह से हमें बता रहे थे कि वह अपना वोट नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि यह उनका आखिरी हो सकता है. तरुण ने कहा कि हम इसे पूरा करके खुश हैं. छोटे भाई करण ने कहा, "वह अक्सर बुढ़ापे की बीमारियों के कारण बिस्तर पर पड़े रहते थे लेकिन राजनीतिक परिदृश्य से अवगत थे."


Jharkhand: गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड आज होगी पूरी, कोर्ट में किया जाएगा पेश


5,450 बूथ थे अति संवेदनशील


आपको बता दें, कुल 30,221 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से पहले चरण में 6,231 सीटों पर निर्विरोध निर्णय लिया गया था. कुल 52, 22, 815 मतदाता थे. बूथों की बात करें तो पहले चरण के लिए 21 जिलों के 72 ब्लॉकों में 14,079 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 5,704 को संवेदनशील और 5,450 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand: मंडी शुल्क के खिलाफ आंदोलित व्यवसायियों ने ठप कराई खाद्यान्न की आवक, बढ़ेगा संकट