Hazaribagh Bus Accident: हजारीबाग में नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत और 23 घायल, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Hazaribagh Bus Accident: हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय के अनुसार गिरिडीह से रांची जा रही निजी यात्री बस में लगभग साठ लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे.
Hazaribagh Bus Accident: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में गिरिडीह (Giridih) से रांची (Ranchi) जा रही एक यात्री बस के शनिवार शाम नदी (River) में गिरने से 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 23 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है. हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम हुई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि दूसरे घायल यात्रियों का हजारीबाग के अस्पतालों में ही इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गिरिडीह से रांची जा रही इस निजी यात्री बस में लगभग साठ लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे और एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल रमेश बैस, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, "हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे."
ये भी पढ़ें- Jharkhand 1932 Khatian: जिसके पास होगा 1932 का कागज, वही कहलाएगा 'झारखंडी', जानिए इस फैसले के मायने
'हजारीबाग में हुई घटना से दुख हुआ'
उन्होंने आगे कहा, "जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं." वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट कर कहा, "हजारीबाग में हुई इस घटना से दुख हुआ. इस हादसे में प्रियजन को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हजारीबाग में हुए इस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."
एसपी बोले- लापरवाही की बात सामने आने पर होगी कार्रवाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सात लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के खबर से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाए." राज्यपाल रमेश बैस ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दूसरी तरफ हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि दुर्घटना के पीछे लापरवाही की बात सामने आई, तो जल्द ही दुर्घटना के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- Operation Octopus: 32 साल बाद नक्सल मुक्त हुआ झारखंड-छत्तीसगढ़ का बूढ़ा पहाड़, इस तरह मिली सफलता