Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) के चरही में ट्रैक्टर की ट्रेन के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हुई है. वहीं 6 लोग घायल हैं. बताया जाता है कि महिलाएं ट्रैक्टर से दूधी माटी घर रंगने के लिए मिट्टी लाने जा रही थीं. इसी दौरान ट्रैक्टर के रेलवे ट्रैक पार करते समय घटना घटी. घायलों में से दो का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा दो का इलाज निजी अस्पताल, एक को रांची रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य घायल की स्थिति सामान्य है, उसका उपचार घर में ही किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिन दो महिलाओं का इलाज चल रहा है, उसमें सावित्री देवी और लालो देवी है. सावित्री देवी के पति जलेसर महतो ने बताया कि सुबह में गांव की महिलाएं दूधी मिट्टी लाने के लिए गई थी. इस मिट्टी का उपयोग घर रंगने में किया जाता है. उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी ट्रैक्टर पर सवार थीं. इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय यह घटना घटी है. सभी घायल चरही स्थित सदाबहार चौक के रहने वाले हैं. घटनास्थल पर समाज के लोग और नेता भी पहुंचे हैं.


कई सालों से रेलवे फाटक की मांग कर रहे हैं स्थानीय


नीलकंठ महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह घटना हुई है, वहां ग्रामीण पिछले कई सालों से रेलवे फाटक लगाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, रेलवे प्रशासन ने आज तक संज्ञान नहीं लिया .इस कारण वहां यह घटना घटी है. सरकार मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे. उनका यह भी कहना है कि जिनकी मौत हुई है, वे बेहद गरीब घर के हैं और सभी के पास लाल कार्ड है. ऐसे में स्थित समझी जा सकती है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है. वहीं अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Longest Bridge: दुमका में झारखंड के सबसे लंबे पुल का CM हेमंत ने किया उद्घाटन, शिबू सोरेन सेतु रखा गया नाम