Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमर सरौनी से दो महीने पहले लापता हुई शादीशुदा महिला काजल राणा देवी का शव दिल्ली से लेकर उसका प्रेमी मनीष चंद्रवंशी  उसके ससुराल पहुंचा. वहीं प्रेमी और बहु का शव देखकर डूंगर गांव में हंगामा खड़ा हो गया. साथ ही ससुराल वालों ने शव को लेने से इंकार कर दिय और गांव की महिलाएं विरोध कर लगी. महिलाओं ने गांव और थाने से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक जमकर हंगामा किया. दरअसल, विरोध कर रही महिलाओं का कहना था कि उसका प्रेमी उसे जिंदा भगा ले गया था और मारकर वापस ले आया है. पुलिस उस पर हत्या का मामला दर्ज करें.


बता दें कि, पुलिस ने जहां प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच मृतका के ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. वहीं इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि मृतका विवाहित थी उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. पति दूसरे राज्य में मजदूरी करता था, इसी बीच 11 मई 23 को वह घर से लापता हो गई थी. इसके बाद पति सुनील कुमार शर्मा ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कराया था. पुलिस गुमशुदगी मामले में जांच कर रही थी तब पता चला कि, मनीष चंद्रवंशी उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया. वहीं दिल्ली में किस वजह से काजल राणा देवी की मौत हुई इसका स्पष्ट कारण न्यायिक हिरासत में भेजा गया मनीष चंद्रवंशी नहीं बता पाया. 


गांववालों ने कहा युवक पर दर्ज हो हत्या का मामला 
मिली जानकारी के अनुसार मनीष चंद्रवंशी  का कहना है कि, बीमारी से काजल राणा की मौत हुई. इस कारण दिल्ली में पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया और फिर वह शव को लेकर दिल्ली से हजारीबाग आ गया. वहीं परिजनों के बुलाने पर बीजेपी नेता बटेश्वर मेहता भी वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं करीब दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया कि किसी भी मृतक महिला के अंतिम संस्कार का अधिकार ससुराल वालों का या मायके वालों का होता है. यदि मृतका ने कोई गलती की है तो मरने के बाद सब माफ होता है.


इसलिए पहले की शिकायतों को भुलाकर ससुराल वाले अंतिम संस्कार करें, जिस पर गांव के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सहमति दी. इसके बाद फिर ससुराल वाले शव को लेकर चले गए और गांव में ही मृतका का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि, आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. बता दें कि, जब महिला गायब हुई थी तो वह बिल्कुल ठीक थी.



ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'