Hemant Soren Speech: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि 31 जनवरी की काली रात, देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ी है. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है.


हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा. अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा. साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है.


हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए ईडी की हिरासत में विधानसभा पहुंचे. उन्हें ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद चंपई सोरेन सीएम बने.






पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात


पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ''हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन चंपई सोरेन का समर्थन करती है. 31 जनवरी की काली रात, देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ी है. 31 तारीख रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई होगी. जिस तरीके से ये घटना हुई मैं आश्चर्यचकित हूं. सही गलत की समझ इंसान भी रखता है.'


हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ''मेरे स्वाभिमान को कोई बुरी नजर डालेगा उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे. कर्ज देने में भी आदिवासियों से भेदभाव हो रहा है. आप तैयार हो जाएं नई परिभाषा गढ़ने जा रही है. हम न डरे, न हमने पीठ दिखाई. अलग राज्य का दर्जा मांगा तो इन्होंने हंसी उड़ाई. गैरकानूनी काम इन एजेंसियों से सीखे.''






उन्होंने कहा, 'बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है. आज ऐसा लगता है कि बाबा अंबेडकर जी का जो सपना था कि सभी लोग एक प्लैटफॉर्म पर आएं. आज कहीं न कहीं इन (आदिवासी) वर्गों के प्रति सत्ता पक्ष की घृणाएं हैं, ये हमारी समझ से परे है.''






हेमंत सोरेन ने कहा, ''ये कहते हैं...इनको शर्म नहीं है कि जंगल में थे तो जंगल में ही रहना चाहिए. ये हमें अछूत समझते हैं. हम इनके बराबर में आ गए तो इनके कपड़े मैले हो गए. मुझे इसका आभास था, हमने हार नहीं मानी है. मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे.''


पूरे देश में आदिवासी सुरक्षित नहीं: हेमंत सोरेन


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुझे पता था कि ये मेरे कार्यकाल में भी रोड़े अटकाएंगे. झारखंड में ही नहीं पूरे देश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. इनको कोई रोक नहीं सकता. हमारी खनिज संपदा पर इनकी गिद्ध नजर है. आपको मेरे हवाई जहाज में चलने से दिक्कत है, मेरे 5-स्टार होटल में रुकने से दिक्कत है, इनको मेरे बीएमडब्ल्यू में चलने से दिक्कत है.''


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन बोले, 'आरोप साबित हुए तो राजनीति से संन्यास ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा'