Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों को दी नसीहत- 'अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंकों में मत रखो'
Ramgarh Bypoll 2023: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल ऐसे हालात हैं कि कब कोई बैंक वाले आपका पैसा लेकर फरार हो जाए ये पता नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.
Ramgarh Assembly By-election: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों को अजीबोगरीब नसीहत दी है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अपना पैसा जमीन में गाड़ कर रखें, पर बैंक में मत रखें. आज भरोसा नहीं है कि कौन सा बैंक कब डूब जाए. झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Ramgarh Assembly By-election) में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने यह बात कही. कांग्रेस प्रत्याशी को झामुमो, राजद और वाम दलों का भी समर्थन हासिल है.
'मोदी राज में हुआ आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद भारत में सबसे बड़ा घोटाला मोदी सरकार के समय में हुआ है. इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है और बैंक वालों के हाथ-पांव कांप रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से ही गांव-देहात के किसानों और मजदूरों से कहा है कि आप लोग अपना पैसा बैंक में मत रखिये. आजकल बैंक लगातार डूब रहे हैं.
बैग में भरकर जमीन में गाड़ दो पैसे- सीएम सोरेन
प्लास्टिक में भरकर पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में मत रखो. आजकल हालात ऐसे हैं कि बैंक वाले कब आपका पैसा लेकर गायब हो जायेंगे, पता भी नहीं चलेगा. हेमंत ने कहा कि हमारे बूढ़े-बुजुर्गों ने यही काम किया है. बक्सा के नीचे, कपड़ा के अंदर और बोरे में पैसा रख देते थे. कम से कम जितना रखते थे उतना मिल तो जाता था. आज तो उतना भी नहीं मिलता. सोरेन ने बैंकों की हालत खस्ता बताते हुए इसके लिए केंद्र की सरकार पर निशाना साधा.
बता दें कि कांग्रेस विधायक ममता देवी के अयोग्य ठहराए जाने के बाद रामगढ़ सीट खाली हुई थी. पिछले साल दिसंबर में, हजारीबाग में एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने 2016 में एक निजी औद्योगिक फर्म पर आंदोलनकारियों द्वारा गोलीबारी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई से संबंधित एक मामले में ममता देवी और 12 अन्य को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी, जिसमें दो व्यक्ति मारे गए थे.
यह भी पढ़ें: