CM Hemant Soren Alleges BJP For Shaking Government: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनके इस आरोप से झारखंड कि सियासत गरमा गई है. दरअसल सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और झूठ फैलाने के लिए सोशल मीडिया और समाचार चैनल का सहारा ले रही है.


पीएम मोदी पर लगाए ये आरोप


सोरेन ने राज्य विधानसभा में बीजेपी सदस्यों के शोर के बीच ड़ेढ़ घंटे के अपने भाषण में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिष्ठान से यह झूठ बोला कि राज्यों को बिना खर्च किए आयुष्मान भारत से लाभ पहुंचा है, जबकि हकीकत यह है कि राज्यों को योजना का 40 प्रतिशत खर्च उठाना होता है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य में अपने 14 साल के शासन के दौरान झारखंड का विकास नहीं करने का आरोप लगाया और केंद्र पर राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.


PM Modi Meets BJP MPs: ब्रेकफास्ट पर बिहार और झारखंड के BJP सांसदों से मिले पीएम मोदी, जानिए क्या बात हुई?


राजस्व बढ़ाने पर बीजेपी ने नहीं की चिंता- सोरेन


सीएम ने कहा कि राजस्व बढ़ाने पर बीजेपी की सरकारों ने कभी चिंता नहीं की, जबकि बीते 2 सालों में हमने प्रत्येक क्षेत्र में राजस्व में वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में खनिजों का भंडार है और हमारी सरकार जिस फॉर्मूले पर काम कर आगे बढ़ रही है, अगर हम 10 सालों तक इसी पर काम करते रहें तो राज्य को कभी केंद्र के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके बदले हमारा राज्य ही केंद्र को पैसे देगा. सोरेन ने राजस्व वसूली के आंकड़ों को सदन में रखते हुए कहा कि 2016 में माइन्स डिपार्टमेंट ने 4,100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में हमारी सरकार से 6 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूला.


Lalu Prasad Yadav Health News: 'अब हमारे पिता को रिहा कर देना चाहिए' तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार से की यह मांग