(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: झारखंड में सरकार बनाने की कवायद तेज, हेमंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात
Jharkhand Politics: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन के नए सीएम बनने का रास्ता तैयार हो गया. राज्यपाल ने उन्हें राजभवन बुलाया था.
Jharkhand News: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (C. P. Radhakrishnan) ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को दोपहर 12.30 बजे राजभवन आमंत्रित किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और आरजेडी नेता सत्यानंद भोक्ता राजभवन पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत महागठबंधन के कई नेता भी राजभवन आए थे. हालांकि, 15 मिनट बाद सभी राजभवन से निकल गए. इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की. सूचना के मुताबिक सरकार बनाने के लिए औपचारिक निमंत्रण देने की बात कही जा रही है.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद से ऐसी अटकलें थीं कि वह झारखंड सीएम के रूप में शपथ लेंगे. अटकलों के अनुरूप जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन ने उन्हें अपना नेता चुना लिया.
इसके बाद राजभवन जाकर चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन उनके साथ मौजूद थे. जनवरी में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के वक्त उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और अपने करीबी चंपई का नाम नए सीएम के रूप में पेश किया था.
तीसरी बार सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन तीसरी बार सीएम पथ की शपथ लेंगे. पहली बार 2013 में हेमंत सीएम बने थे. इसके बाद 2019 में गठबंधन के सीएम बने और अब इस्तीफे के पांच महीने बाद फिर से शपथ लेने जा रहे हैं.
बीजेपी ने लगाया परिवारवाद का आरोप
झारखंड में इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में चंपई सोरेन को हटाकर हेमंत सोरेन को सीएम बनाए जाने पर बीजेपी ने हमला बोला है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस पार्टी द्वारा एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि परिवार से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री चुनने की बात करने वाले जेएमएम का असली चेहरा उजागर हो गया है.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के CM, पद पर काबिज होने की क्यों इतनी जल्दी?