Hemant Soren Arrest: चंपई सोरेन की शपथ में देरी पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, 'नीतीश कुमार में जल्दबाजी लेकिन...'
Jharkhand News: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में देरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
Jharkhand Politics: झारखंड में बुधवार (31 जनवरी) को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विधायक दल की मीटिंग के बाद हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में देरी को लेकर राज्यपाल के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं और बीजेपी ने निशाना साधा.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कही ये बात
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब कल वाले मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो राज्यपाल ने अभी तक मुख्यमंत्री क्यों नहीं नियुक्त किया? झारखंड और बिहार के बॉर्डर एक दूसरे से लगते हैं लेकिन जब नीतीश कुमार के साथ हुआ तो कितनी जल्दी आपने मुख्यमंत्री नियुक्त किया. आप इंतजार क्यों कर रहे हैं? क्या केंद्रीय गृह मंत्री की आज्ञा का इंतजार कर रहे हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'आप 47 और 33 के आंकड़े को बदल कर पेश करेंगे. क्या आप राज्यपाल के जरिए समय जुटा रहे हैं या राष्ट्रपति शासन का इंतजार कर रहे हैं?'. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बार 99 प्रतिशत विपक्षी पार्टियों को चुनाव से पहले पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'आप इतना घबरा गए हैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा से? गणतंत्र की दिन प्रतिदिन हत्या की जा रही है और आपने एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप की है उन्हें गुलाम बना दिया है.'
#WATCH | On ED action against Hemant Soren, Congress leader and senior advocate Abhishek Singhvi says, "Had Hemant Soren joined the NDA there would have been a different scene. He would have been washed through BJP's washing machine... BJP has created an authoritarian, absolutist… pic.twitter.com/ISYhIkW5hm
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जानें पूरा मामला
बता दें कि जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है. इसमें राज्य की राजधानी में अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है. जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई. इसी सिलसिले में ईडी में मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ कर रही है.