हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर JMM की पहली प्रतिक्रिया, दे दिया बड़ा राजनीतिक संदेश
Hemant Soren Bail: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन जमानत मिलने के बाद शनिवार (29 जून) को जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें ईडी ने जमीन घाटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिफ्तार किया था.
Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर JMM ने फोटो शेयर कर 'जय संविधान' का नारा दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक्स पर तस्वीर साझा की जिसमें सोरेन को दहाड़ते शेर के साथ दिखाया गया है. साथ है कि हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर आने के बाद विपक्षी बीजेपी को निशाने पर लेंगे.
विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में भी संविधान बचाने की बात कही. रिजल्ट के बाद विपक्षी सांसदों ने भी जय संविधान के नारे लगाए. माना जाता है कि विपक्ष की तरफ से संविधान को मुद्दा बनाए जाे की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा.
झारखंड में इसी साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में माना जाता है कि जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन यहां भी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी. लोकसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस ने झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी को घेरा था.
जय संविधान pic.twitter.com/PGhIRBW7vY
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) June 28, 2024
क्या बोलीं महुआ माजी?
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन को जमानत मिलना खुशी की बात है, उन्हें ऐसे मामले में फंसाया गया जो बेबुनियाद है.
हेमंत सोरेन के फिर से सीएम बनने के सवाल पर माजी ने कहा, ''ये फैसला पार्टी करेगी.''
हेमंत सोरेन की 31 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तब से वो न्यायिक हिरासत में हैं. जेएमएम उनकी गिरफ्तारी को बीजेपी की राजनीतिक साजिश बताती रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि जिन लोगों ने घोटाला किया है उन्हें जेल जाना होगा.
Hemant Soren Bail: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत, झारखंड हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत