Hemant Soren News: हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने प्रदेश के 13वें सीएम के रूप में शपथ ले ली है. वहीं हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का बयान सामने आया है. उन्होंने इसको लेकर हाईकोर्ट का आभार जताया है.


कल्पना सोरेन ने कहा, "यह जनता और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम हैं. अब वे (हेमंत सोरेन) झारखंड की जनता के लिए और भी ज्यादा काम करेंगे क्योंकि इस बार हमारे पास समय कम है."


 






कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. साथ ही जनता का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा इस मौके पर मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं.


बता दें कि आज झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. इसके अलावा बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले चंपई सोरेन भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे.


हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. ईडी द्वारा 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


ये भी पढ़ें


हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने झारखंड के सीएम