'CSK vs MI, दोनों विकेटकीपर झारखंड के', CM हेमंत सोरेन ने प्लेयर्स के लिए जताई ये उम्मीद
Hemant Soren News: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने कहा कि चेन्नई VS मुंबई के IPL मैच में दोनों तरफ से विकेट कीपर झारखंड के हैं, जो राज्य की क्रिकेट प्रतिभा को फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रहे हैं.

Hemant Soren On IPL: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईपीएल मैच खेल रहे राज्य के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है. उन्होंने खिलाड़ियों को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत करार दिया है. सीएम ने विकेट कीपर रॉबिन मिंज को IPL में पदार्पण के लिए शुभकामनाएं भी दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वो जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज चेन्नई VS मुंबई के IPL मैच में दोनों तरफ़ से विकेट कीपर झारखंड के हैं, जो झारखंड की क्रिकेट प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रहे हैं. यह न केवल झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.''
'रॉबिन मिंज का सफर कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम'
उन्होंने आगे लिखा, ''रॉबिन मिंज को IPL में प्रदार्पण की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका यह सफर निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. हमें पूर्ण आशा है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और झारखंड का नाम रोशन करेंगे. उनकी सफलता से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश को गर्व होगा.''
मुंबई और चेन्नई के बीच मैच
गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च) को आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच मैच खेला जा रहा है. मुंबई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 155 रन की पारी खेली है. मुंबई के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 रन और दीपक चाहर ने 15 गेदों पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली. रॉबिन मिंज 9 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए, वह आईपीएल इतिहास में पहले आदिवासी प्लेयर हैं.
उधर, चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

