Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को चाकुलिया के केरूकोचा फुटबॉल मैदान में शहीद साबुआ हांसदा की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जनकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि, मैं देश का एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री हूं, इसलिए विपक्ष लगातार मेरी सरकार को अस्थिर करने में लगा है. कई शक्तिशाली संस्थाएं विपक्ष के इशारे पर मुझे परेशान करने की कोशिश में हैं, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे. सीएम ने कहा कि अन्याय और शोषण का विरोध हो या फिर हक-अधिकार की लड़ाई आदिवासी-मूलवासी ना कभी झुके हैं और ना कभी रुके हैं. हर मोर्चे पर संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
SC में दायर याचिका पर 15 सितंबर को होगी सुनवाई
सीएम ने आगे कहा कि, सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उद्योग लगाने वालों को सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जा रही हैं. चाकुलिया बहरागोड़ा और घाटशिला जैसा इला इलाकों में कभी कई राइस मिल थे, लेकिन आज हालात अच्छे नहीं है. हमारी सरकार ने राइस मिलों को बढ़ावा देने को दिशा कई निर्णय लिए हैं. एक दर्जन से ज्यादा राइस मिल खोलने को अनुमति दी गई है. जल्द ही ये सभी चालू हो जाएंगी. बता दें कि, हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई होगी. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था.
आज I.N.D.I.A महागठबंधन की बैठक में लेंगे भाग
पहली बार 14 अगस्त को उन्हें ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना था, पर वे हाजिर नहीं हुए. दूसरे समन के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले ईडी को पत्र लिख कर समन को गैर कानूनी बताया था. सीएम सोरेन की रिट याचिका में पीएमएलए 2002 की धारा 50 और 63 की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें पीएमएलए की धारा 19 के तहत जांच एजेंसी को धारा 50 के तहत बयान दर्ज करने के दौरान ही किसी को गिरफ्तार करने के अधिकार है. वहीं हेमंत सोरेन 13 सितंबर यानी आज दिल्ली जाएंगे. वहां I.N.D.I.A महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में समिति के सभी 14 सदस्यों के शामिल होने की संभावना है. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर विचार किया जाएगा.