झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा तोहफा, अब इन लड़कियों को भी मिलेगा सालाना 12 हजार रुपये
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत अब तक 21 से 50 साल की महिलाओं को लाभ मिल रहा था. अब मुख्यमंत्री ने इसकी न्यूनतम सीमा घटा दी है.
Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) में अब 18 से 20 साल की लड़कियों को भी जोड़ा जाएगा. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार (4 सितंबर) को की.
सोरेन ने कहा, ''सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इन सभी बेटियों और बहनों का फॉर्म भरवाया जाएगा और शीघ्र कानून बनते ही उन लाखों बेटियों और बहनों के खाते में भी सम्मान राशि दी जाएगी.''
अब तक किन लोगों को मिल रहा था लाभ?
हाल ही में शुरू की गई इस योजना का लाभ अब तक 21 से 50 साल की महिलाओं को दिया जा रहा था. इस योजना के तहत हर महीने इन महिलाओं को एक हजार रुपये मिलते हैं. यानि सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.
चुनावी राज्य झारखंड में इस योजना का सीएम हेमंत सोरेन लगातार प्रचार कर रहे हैं. उनकी नजर महिला वोटर्स पर है.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाखों महिलाओं के बैंक खाता में सम्मान राशि का करेंगे हस्तांतरण। pic.twitter.com/v9BVjbsbPw
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 4, 2024
कितनी महिलाओं को मिला फायदा?
दक्षिणी छोटनागपुर में हेमंत सोरेन ने कहा, ''मात्र 20-25 दिनों में लगभग 50 लाख बहनों को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर करोड़ों की सम्मान राशि दिया जा रहा है.''
उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान सभी की जरूरत होती है, जो हर गरीब और अमीर को चाहिए. सोना सोबरन योजना अंतर्गत साल में दो बार हम लाखों गरीब लोगों को धोती-लुंगी और साड़ी भी दे रहे हैं. गरीब जन को मान-सम्मान देने का काम किया गया है.
बीजेपी पर हेमंत सोरेन का निशाना
हेमंत सोरेन ने कहा, ''पूर्व की डबल इंजन सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड निरस्त किया था, हमने 20 लाख नए राशन कार्ड दिया. उसमें भी राज्य की जनता के साथ पक्षपात किया गया, हमें सरकारी गोदाम से राशन नहीं लेने दिया गया. मगर हमने बाजार से भी राशन खरीद कर लोगों को राशन देने का काम किया. और यहां आये दिन विपक्ष के लोग सरकार गिराने में, विधायकों को तोड़ने में लगे रहते हैं. इन्हें देश और राज्य से कोई मतलब नहीं, इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए.''