Jharkhand Hemant Soren Cabinet Portfolio: झारखंड में मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के 10 अन्य नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला है.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के बारह सदस्यीय मंत्रिमंडल में नये चेहरों में कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लातेहार से विधायक वैद्यनाथ राम शामिल हैं.







गठबंधन के जिन नेताओं ने अपना मंत्री पद बरकरार रखा है उनमें कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता, झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरूआ और बेबी देवी तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं.




झारखंड की इससे पहले वाली चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की सूची से आखिरी समय में राम का नाम हटा दिया गया था, जिसे उन्होंने 'अपमान' करार दिया था. वहीं जिन विधायकों को मंत्री पद पर बरकरार रखा गया है, उनमें कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता के अलावा झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ और बेबी देवी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं.


इससे पहले चार जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले तीन जुलाई को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं आज सोमवार को झारखंड विधानसभा से विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच, हेमंत सोरेन सरकार के सोमवार को विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रियों ने शपथ ली.


ये भी पढ़ें


हेमंत सोरेन सरकार में पूर्व सीएम चंपई सोरेन बने मंत्री, भाई बसंत सोरेन को जगह नहीं