Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में बड़े बदलाव के संकेत, पत्नी को अगला मुख्यमंत्री बना सकते हैं हेमंत सोरेन? बुलाई विधायक दल की बैठक
Jharkhand Politics: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की राज्य सरकार में बड़े भूचाल के संकेत मिल रहे हैं. सीएम सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
![Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में बड़े बदलाव के संकेत, पत्नी को अगला मुख्यमंत्री बना सकते हैं हेमंत सोरेन? बुलाई विधायक दल की बैठक Hemant Soren CM Change might Make Wife Kalpna Soren next Chief Minister Calls MLA Meeting in Jharkhand Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में बड़े बदलाव के संकेत, पत्नी को अगला मुख्यमंत्री बना सकते हैं हेमंत सोरेन? बुलाई विधायक दल की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/af39392b0cf0e092b818ab8468cf9ea71704183837825645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemant Soren Calls MLA Meeting: हेमंत सोरेन ने कल (बुधवार 3 जनवरी) विधायक दल की बैठक बुलायी है. 3 जनवरी 2024 को 04.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में यह मीटिंग होगी. माना जा रहा है कि बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप सकते हैं.
कल्पना को सीएम बनाने की चर्चा क्यों?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाने के बाद से सियासी गलियारों में सीएम की पत्नी को नया सीएम बनाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. दरअसल, सीएम सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ED शिकंजा और ज्यादा कसने के संकेत मिले हैं. यही वजह है कि उन्होंने विधायक दल की बैठक एक दिन बाद यानी कल बुलाई है. इस बीच गिरिडीह के गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल की बैठक में झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में सहमति बनी तो हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को कल्पना सोरेन को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
सीएम को है जेल जाने के डर
दूसरी तरफ झारखंड में जारी सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाने पर लेते हुए पोस्ट एक्स में लिखा है कि झारखंड में भी बिहार की तरह जंगल राज है. प्रदेश में फिर से जेएमएम के नेता पुराने दौर को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा है कि जब उनके सारे पैंतरे फेल हो गए तो राबड़ी देवी को 'खडाऊं मुख्यमंत्री' बनाकर वह जेल चले गए. अब सीएम हेमंत सोरेन ईडी द्वारा गिरफ्तारी की आशंका और जेल जाने के डर से पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)