Hemant Soren On Electricity Bill: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. प्रदेश में जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, सरकार उनका बकाया बिजली बिल माफ करेगी. दुमका में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने ये घोषणा की है.


दुमका में कार्यक्रम के दौरान झारखंड के सीएम ने कहा, ''जो मध्यवर्गीय छोटे लोग हैं, हम उनका भी आकलन करेंगे. पॉकेट में जितना रहेगा, उतना ही चलेंगे न भाई. एक हाथ से देना पड़ता है तो दूसरा हाथ से कमाना पड़ता है. हम वो भी देखेंगे. आने वाले चरण में हम इनको भी शामिल करेंगे. अधिक से अधिक इसका लाभ लें. सभी के घर में जीरो रुपया का बिल जाएगा.''


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ''आपकी सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बिजली बिल बकाया है, वो बकाया माफ करने का काम करेगी. इस पर जल्द आगे बढ़ेंगे. इस संदर्भ में मध्यमवर्गीय परिवार का भी आकलन किया जायेगा. इसमें वे बिजली उपभोक्ता शामिल होंगे, जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं.''




झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. वहीं सत्ता में बैठी जेएमएम के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन की सरकार भी लोगों को लुभाने के लिए योजनाएं बना रही है.


इससे पहले 24 अगस्त को हजारीबाग में मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में दोबारा हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को सालाना एक लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि डीबीटी स्कीम के तहत सीधे खाते में पहुंचेगी.


मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 40 साल तक की 45 लाख महिलाओं को जहां सालाना 12 हजार रुपए की मदद पहुंचाई जा रही है, वहीं 50 साल से अधिक उम्र वाले 35 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी बोले, 'अगर चंपाई सोरेन BJP में शामिल होते हैं तो...'