'अब जब विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो...', ED की छापेमारी पर बोले CM हेमंत सोरेन
Hemant Soren News: ईडी ने झारखंड में जल जीवन मिशन योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में सोमवार (14 अक्टूबर) को तलाशी ली. इसे लेकर CM हेमंत सोरेन ने बीजेपी को घेरा.
Jharkhand Politics: झारखंड में जल जीवन मिशन योजना को लेकर कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सोमवार (14 अक्टूबर) को ईडी की छापेमारी की गई है. इस मसले को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और बीजेपी पर तंज कसा है. उनका मानना है कि चुनाव नजदीक होने की वजह से ये सबकुछ किया जा रहा है.
रांची में मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''अब जब विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो ईडी की छापेमारी अप्रत्याशित नहीं है. विपक्षी बीजेपी के सक्रिय सदस्य झारखंड का दौरा कर रहे हैं.''
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM Hemant Soren says, "... The ED raids were not unexpected now that the elections are also approaching..." pic.twitter.com/ajgtI1dCq4
— ANI (@ANI) October 14, 2024
सीएम हेमंत सोरेन का इशारा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर था. सरमा और शिवराज सिंह चौहान राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी हैं. बीजेपी के दोनों नेता भ्रष्टाचार, घुसपैठ और कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला करते रहे हैं.
जल जीवन मिशन योजना को लेकर ED की छापेमारी
ईडी ने चुनावी राज्य झारखंड में जल जीवन मिशन योजना के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में सोमवार को तलाशी ली. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में कुछ जगहों पर भी छापेमारी की गई.
अधिकारियों के ठिकाने पर ईडी के छापे
जानकारी के मुताबिक ईडी की ओर से आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निजी कर्मचारी, उनके भाई, कुछ सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और व्यापारियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली जा रही है. रंजन भूमि, सड़क और भवन विभाग के सचिव हैं और ईडी ने पहले एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था.
इस बीच झारखंड के मंत्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि तलाशी राजनीति से प्रेरित है क्योंकि उन्होंने भगवा ब्रिगेड के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी केंद्र सरकार के निर्देशों पर काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि वह फांसी पर चढ़ना या जेल में अपना जीवन बिताना पसंद करेंगे, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:
चतरा सांसद कालीचरण सिंह को सीने में उठा तेज दर्द, अचानक हो गए बेहोश, RIMS रेफर