Hemant Soren Arrested Highlights: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, सुबह 10 बजे कोर्ट में होगी पेशी, समन के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट

Hemant Soren Arrested News Highlights: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार दोपहर 1 बजे से उनसे पूछताछ हो रही थी. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Jan 2024 11:02 PM
Hemant Soren Arrested Live: आदिवासी संघ ने बंद का किया एलान

आदिवासी संघ ने गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद का एलान किया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का एलान किया गया है.

Hemant Soren Arrested Live: राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है."

Hemant Soren Arrested Live: मेडिकल टीम पहुंची ईडी दफ्तर

एंबुलेंस में मेडिकल टीम ईडी दफ़्तर पहुंची है. यहां पर हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. अब गिरफ्तारी के बाद की कार्यवाही की जा रही है.

Hemant Soren Arrested Live: प्रियंका गांधी बोलीं- जनता हर जुल्म का जवाब देगी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता - भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है. सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं. विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है. भाजपा को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है. जनता हर जुल्म का जवाब देगी."

Hemant Soren Arrested Live: मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम डरेंगे नहीं

इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा.  झारखंड के मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियाँ उड़ाना है. PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की Tool Kit का हिस्सा है. षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है. भाजपा की Washing Machine में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा. हम डरेंगे नहीं,संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे."

Hemant Soren Arrested Live: हाई कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके वकीलों ने रिट पीटिशन दायर की है. गुरुवार (1 फरवरी) को सुबह 10.30 बजे इस पर सुनवाई होगी.

Hemant Soren Arrested Live: हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची पत्नी कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीन दयाल नगर में कैम्प जेल बनाया गया है, जहां हेमंत सोरेन को रखा जाएगा.

Hemant Soren News Live: कल कोर्ट में पेश किया जाएगा

हेमंत सोरेन को गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हेमंत सोरेन अभी ईडी दफ्तर में हैं. वहां उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी. उनका मेडिकल किया जाएगा.

Champai Soren Live Updates: शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेंगे चंपई सोरेन

चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने जाएंगे. इसके बाद ही शपथ लेंगे.

Hemant Soren News Live: ईडी दफ्तर लाए गए हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन को ED के दफ्तर ले जाया गया. यहां कुछ देर दूसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी. इसके कुछ देर बाद गिरफ्तारी हो सकती है.

Hemant Soren News Live: विधायकों ने क्या कहा?

राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन और विधायकों की तरफ़ से राज्यपाल को जानकारी दी गयी है कि महागठबंधन के सभी 47 विधायकों का समर्थन चंपई सोरेन के नाम पर है. शपथ का जल्द से जल्द समय मांगा गया है.

Champai Soren Live Updates: चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शपथ ग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई तारीख फाइनल नहीं है.

Champai Soren Live Updates: चंपई सोरेन कल ले सकते हैं शपथ

चंपई सोरेन गुरुवार को झारखंड के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. हेमंत सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. वो अभी ईडी की हिरासत में हैं. कभी भी गिरफ्तारी का औपचारिक एलान हो सकता है. 

Hemant Soren News Live: चुनी हुई सरकार को परेशान कर रही बीजेपी- महुआ माझी

JMM सांसद महुआ माझी ने आरोप लगाया कि चुनी हुई सरकार को परेशान करने का काम भाजपा कर रही है. इस तरह की स्थिति पूरे देश में भाजपा ने तैयार कर दी है.

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन को हाउस अरेस्ट करेगी ईडी- विधायक

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में महागठबंधन के विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन को ईडी हाउस अरेस्ट करेगी. राजभवन के बार विधायक जुटे हुए हैं. वे चंपई सोरेन को सीएम पद का शपथ दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया

हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे.

Jharkhand Live Updates: चंपई सोरेन विधायक दल के नेता बने- सूत्र

चंपई सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

Jharkhand Politics Live Update: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि चंपई सोरेन को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया. हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए.

Jharkhand Politics Live Update: अगले नेता हो सकते हैं चंपई सोरेन

झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन हो अगले नेता हो सकते हैं जो राज्य के अगले सीएम बन सकते हैं. अगर गिरफ्तारी हुई तो हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन सबसे आगे चल रहा है. उन्हें हेमंत सोरेन का बेहद करीबी माना जाता है.

Jharkhand Politics Live Update: राज्यपाल ने मुलाकात का समय दिया

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के विधायकों को मुलाकात का समय दे दिया है. रात 9 से  9:30 बजे के बीच मुलाकात होगी.

Jharkhand Politics Live Update: सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश

झारखंड के सभी ज़िलों में पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं. सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया है.

Hemant Soren News Live: विधायकों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए- सूत्र

गठबंधन सरकार के विधायक राजभवन जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं. पूछताछ के नतीजे पर सारा घटनाक्रम टिका हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है. महागठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए अभी 7:50 से 8 बजे के बीच का समय मांग है. 

Hemant Soren News Live: विधायकों ने राजभवन से मांगा समय

हेमंत सोरेन के घर पर मौजूद विधायकों की ओर से राजभवन से समय मांगा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम की गिरफ्तार की सूरत में विधायक राजभवन पहुंचे सकते हैं.

Hemant Soren News Live: मुख्यमंत्री आवास से एम्बुलेंस रवाना

मुख्यमंत्री आवास से एम्बुलेंस सहित सीएम का कारकेड रवाना लेकिन लेकिन मुख्यमंत्री से पूछताछ जारी है.

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी संभव

किसी भी वक्त झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, छह घंटे की पूछताछ के बाद भी ईडी सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं है.

Hemant Soren News Live: डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी सीएम आवास पहुंचे

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बीच उनके आवास में हलचल बढ़ती जा रही है. डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी आवास पर पहुंचे हैं. 

Jharkhand Live Updates: धारा 144 की समय सीमा बढ़ी

रांची में धारा 144 की निषेधाज्ञा का समय बढ़ाया गया है. रात 10 बजे से अगले आदेश तक लागू की गई है. सीएम हाउस, राजभवन और ED ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 अगले आदेश तक लागू रहेगी.

Jharkhand Live Updates: राजभवन की सुरक्षा बढ़ी

झारखंड में राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई. माइक से धारा 144 का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी की सूरत में विधायक सीधे राजभवन जा सकते हैं.

Hemant Soren News Live: सीएम आवास के बाहर बढ़ी हलचल

झारखंड में सीएम आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बता दें कि दोपहर 1 बजे से ही ईडी सीएम दफ्तर में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है.

Hemant Soren News Live: विधायकों को तोड़फोड़ से बचाने की कवायद तेज

सीएम आवास के गेट नंबर चार से बस अंदर दाखिल हुई है. सूत्रों के मुताबिक, सभी विधायकों को एक जगर शिफ्ट किया जा सकता है. सभी विधायकों को सामान के साथ सीएम आवास बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, अगर सीएम की गिरफ्तारी होती है तो ये सभी विधायक राज्यपाल के आवास पर जाएंगे. वो राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप सकते हैं, जिसमें राज्य के अलगे सीएम के नाम का जिक्र हो सकता है.

Hemant Soren News Live: सीएम सोरेन के आवास पहुंची बस

ईडी की पूछताछ के बीच सीएम हेमंत सोरेन के आवास में पीछे की गेट से दो टूरिस्ट बस गई है. अनुमान है कि विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी है. झारखण्ड पर्यटन की मिनी बस पहुंची है. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब राज्यपाल महोदय की याद आ रही है. मुख्यमंत्री आवास से सभी विधायकों को पांच बस में बैठाकर राजभवन भेजने की तैयारी है.

Hemant Soren News Live: बीजेपी ने सीएम पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने ईडी के अधिकारियों के ऊपर अपने एसटी होने का हवाला देकर केस दर्ज किया . मुख्यमंत्री जी SC/ST का क़ानून ना आपने पढ़ा ना आपके अधिकारियों ने किसी क़ीमत पर आप केस नहीं दर्ज कर सकते. मूर्खता की पराकाष्ठा देखना है तो झारखंड आइए."

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन ने पत्नी का नाम आगे बढ़ाया- सूत्र

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम पद के लिए अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आगे बढ़ाया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने ये भी बताया कि सहयोगी इस बात पर राजी हो हो गए हैं. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में टूट का दावा किया है. 

Hemant Soren News Live: मोराबादी मैदान में JMM समर्थकों की भारी भीड़

रांची के मोराबादी मैदान में JMM समर्थकों की भारी भीड़ है. सीएम हेमंत सोरेन पर हो रही कार्रवाई का विरोध करने के लिए झारखंड के अलग अलग हिस्सों से समर्थक आए हैं. अपनी परंपरागत वेशभूषा में आदिवासी समाज के लोग आये हैं. कुछ के हाथ में JMM का चुनाव चिन्ह तीर धनुष भी है.

Babulal Marandi Reaction: बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर साधा निशाना

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर कहा, "चोरों की संरक्षक सरकार का एक और कारनामा..मोहल्लों गलियों के साथ साथ मुख्य सड़कों में भी चोरों का ही बोलबाला है. पिछले 2 महीने में घरों एवं दुकानों को लूटकर चोरों ने लगभग 70 लाख की अपार जनसंपत्ति अर्जित की. राज्यपोषित चोरों एवं डकैतों की वजह से पूरे प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है,लोग घर से बाहर निकलना तो दूर, अपने जेहन में व्याप्त डर से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत जी ऐसे चोरों एवं अपराधियों का आदर्श बनने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आखिर चोरों एवं डकैतों की मनमानी कब तक चलेगी? कब तक जनता को डर के साए में रहने को मजबूर किया जाएगा?"

Hemant Soren News Live: ईडी अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने दर्ज कराया केस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित एसटी-एससी थाने में ईडी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवायी है. सीएम के द्वारा आवेदन की कॉपी रांची के एसएसटी-एसी थाने में भेज दी गयी है.सीएम ने आरोप लगाया कि वो आदिवासी समाज से आते हैं और दिल्ली में उन्हें ईडी द्वारा प्रताड़ित किया गया.

JMM Protest: जेएमएम कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ईडी की तरफ से पूछताछ के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ता रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास के पास मोरहाबादी मैदान में जुटे हैं.





Hemant Soren News: बन्ना गुप्ता बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाएंगे

हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक शक्तियों का सदुपयोग करेंगे. हम इन सारी परिस्थितियों के विरुद्ध पूरी ताकत के साथ खड़े हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों को हर कीमत पर बचाएंगे. लोगों ने बहुमत दिया है, लोगों के उत्थान के लिए सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी.

Hemant Soren News: हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम की पूछताछ जारी है. ईडी की टीम सोरेन से रांची स्थित उनके आवापस पर पूछताछ कर रही है.

सीएम के लिए कल्पना सोरेन के नाम पर महागठबंधन सहमत: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक सीएम के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर महागठबंधन सहमत है. 

हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना का नाम आगे बढ़ाया: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना का नाम आगे बढ़ाया.

दिल्ली से रांची आते वक्त हेमंत सोरेन ने अपना फोन भी नहीं रखा था पास?

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन ने दिल्ली से रांची आते वक़्त अपना फ़ोन भी साथ नहीं रखा था. PSO उनके फ़ोन को फ्लाइट से लेकर रांची पहुंचा.

Hemant Soren News: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

झारखंड सशस्त्र बल (ज़ैप) और एंटी नक्सल फोर्स जगुआर के जवान भी सीएम आवास पर तैनात हैं. रांची के DC, SSP, SDM समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. 

ED At CM Soren House: ED की टीम मुख्यमंत्री सोरेन के घर पहुंची

ED की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंच गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच ED की टीम उनके घर पहुंची है.

BJP On Hemant Soren: हेमंत सोरेन को लेकर बीजेपी का दावा

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ से ठीक पहले बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ से बचने के लिए झारखंड हाईकोर्ट के जजों को दबाव,डराने और मैनेजमेंट का प्रयास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यह न्याय पालिका है,क़ानून का राज है,सीधे प्रश्नों का जवाब दीजिए.''

Hemant Soren News: थोड़ी देर में सोरेन से पूछताछ

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम थोड़ी देर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ करेगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सोरेन की पार्टी जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन किया.

Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने पिता से की मुलाकात

ईडी की पूछताछ से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मिलने के लिए पहुंचे हैं. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अटकलें लगाई जा रही है कि हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. ईडी की टीम सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ करेगी.

Hemant Soren News: सीएम आवास पर मंत्री और विधायक

हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले आवास पर मंत्री और विधायकों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Hemant Soren News: जेएमएम का ED पर आरोप

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ईडी को समय दिया है. वह सहयोग करेंगे. उन्होंने पहले भी सभी सवालों के जवाब दिए हैं और वह आज फिर ऐसा करेंगे, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के पूर्वाग्रह से ऐसा लगता है कि उन्हें एक काम दिया गया है. वे एक लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार खुलासा हो जाएगा.

BJP On Hemant Soren: सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन पर लगाए ये आरोप

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी, काफी नाटक के बाद आखिरकार वह पूछताछ के लिए राजी हो गए. ये सभी नाटकीय गतिविधियां लोगों को धोखा देने के लिए की जा रही है.

Congress On Hemant Soren: कांग्रेस का निशाना

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने बिना किसी नोटिस के झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर पर छापा मारा. तीन साल से अधिक समय से वे इस सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. ईडी और सीबीआई इनमें लगे हुए हैं, इसलिए आप या तो सरेंडर कर दें या परिणाम भुगतें. इसलिए हर पार्टी को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

Congress On BJP: कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ईडी जांच पर कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने कहा कि ईडी-सीबीआई सामने है. वे वही करते हैं जो बीजेपी चाहती है. राज्य के सीएम को इस तरह परेशान किया जाता है और झूठे मामलों में फंसाया जाता है. क्या इन 9 सालों में किसी भी बीजेपी मंत्री पर छापा मारा गया है? चुनाव आ रहे हैं, इसलिए वे सभी को तोड़ना चाहते हैं. मैं जेपी नड्डा से आग्रह करूंगा कि वे हर राज्य में बीजेपी कार्यालय में उनके (केंद्रीय एजेंसियों) के लिए एक कार्यालय बनाएं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय, एक अलग ईडी कार्यालय के रूप में जगह ले रहा है.

BJP On Hemant Soren: बीजेपी का हेमंत सोरेन पर निशाना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो हुआ वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास की कहानी की तरह लग रहा है. एक राज्य का मुख्यमंत्री अपनी पूरी सुरक्षा छोड़कर 40 घंटे के लिए लापता हो जाता है, यह अभूतपूर्व है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी राज्य का मुखिया, सरकार का मुखिया 40 घंटों के लिए गायब नहीं हुआ.

Hemant Soren News: बन्ना गुप्ता ने क्या दावा किया?

झारखंड के मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के बाद राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी विधायक अपने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे. हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त और संतुष्ट हैं. सब कुछ सामान्य है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

Kalpana Soren News: कल्पना सोरेन होंगी सीएम?

हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले ऐसे अटकलें है कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की मुख्यमंत्री हो सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

BJP On Hemant Soren: बीजेपी ने क्या दावा किया?

विधायक दल की बैठक के बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि झारखंड में कल्पना सोरेन जी के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई. सीता सोरेन और बसंत सोरेन विरोध में उतरे. कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुंचे. सादे काग़ज़ पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया. मुख्यमंत्री हेमंत का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. शायद ईडी की पूछताछ में शामिल हों?

Hemant Soren News: विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक की. इसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

Hemant Soren News: सीएम सोरेन से आज पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करेगी. इससे पहले कई घंटों तक ईडी की पकड़ से बाहर रहे सोरेन मंगलवार को दोपहर में अपने आवास पहुंचे और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या हेमंत सोरेने की गिरफ्तारी की स्थिति में कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री होंगे. 

बैकग्राउंड

Hemant Soren Arrested : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार दोपहर एक बजे से उनसे पूछताछ कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद ईडी उनके हिरासत की मांग करेगी. चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वो राज्य के अगले सीएम होंगे. वो सरायकेला से जेएमएम के विधायक हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी सीएम की रेस में थीं लेकिन आखिरकर चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी. वो झारखंड सरकार में फिलहाल मंत्री है. विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है.


पूछताछ के लिए ईडी ने अब तक हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किए हैं और उसमें से सिर्फ एक बार ही उन्होंने जांच एजेंसी के सवालों का सामना किया है. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर सता रहा है, जबकि सोरेन और उनके समर्थकों को कहना है कि उन्हें  गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. ये सब बीजेपी की साजिश है. सीएम सोरेन से पूछताछ को देखते हुए सुबह 9 से रात 10 बजे तक रांची में धारा 144 लगा दी गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.