Hemant Soren ED Arrest: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची की एक अदालत ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी.
JMM के नेता हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इस बीच सोरेन ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज (शुक्रवार, 2 फरवरी) उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
हेमंत सोरेन को राहत नहीं
हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली. शीर्ष अदालत ने उन्हें पहले हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. अब सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी सरकार
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी. मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आलम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण पांच फरवरी को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन होगा.’’
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया.
सोरेन को यहां राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली.