हेमंत सोरेन ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, ईडी ने आज ही किया है गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने हेमंत सोरेन को सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया.
Hemant Soren Arrested: ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके वकीलों ने रिट पीटिशन दायर की है. गुरुवार (1 फरवरी) को सुबह 10.30 बजे इस पर सुनवाई होगी. ये रिट पीटिशन ईडी के समन के खिलाफ दायर की गई है.
ईडी ने हेमंत सोरेन को सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान सोरेन के जवाब में स्पष्टता नहीं थी और इसलिए उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच ईडी की हिरासत में ही सोरेन राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
चंपई सोरेन विधायक दल के नेता बने
इस बीच जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद तीनों ही दलों के विधायक बस से राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे पत्र में 47 विधायकों का हस्ताक्षर है.
इस्तीफे के साथ गिरफ्तारी
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के तुरंत बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
क्या मामला है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि यह जांच झारखंड में 'माफियाओं द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट' से जुड़ी है.
ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे. मामले में झारखंड भूमि राजस्व विभाग के एक कर्मचारी भानु प्रसाद प्रसाद को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया है.
हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन को कमान | बड़ी बातें