Jharkhand News: झारखंड पुलिस अब नए हथियारों से लैस होगी, क्योंकि झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार की कैबिनेट ने इस पर मोहर लगा दी है. दरअसल, झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सलियों और पुलिस में मुड़भेड़ की खबरें मिलती रहती है. इसमें पुलिस द्वारा पकड़े गए नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार भी कई बार पुलिस ने जब्त किए हैं. ऐसे में ये कहना सही होगा कि नक्सलियों के पास नए और आधुनिक हथियार मौजूद हैं. ऐसे में अगर पुलिस को अब नए हथियार मिल जाएगे तो नक्सलियों के खिलाफ मुकाबला आसान हो जाएगा. वहीं इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पुलिस को नए हथियार खरीदने की अनुमति दे दी है.


दरअसल, बजट सत्र के द्वारान हेमंत सरकार ने पुलिस के जवानों को नए आधुनिक हथियार से लैस करने को हरी झंडी दिखा दी है. इसके तहत नए रायफल की खरीदारी को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार इसके लिए कुल 43,84,83,47 रुपये खर्च करेगी. इससे पुलिस को 3,179 इनसास राइफल (5.56 mm) दी जाएगी. इसके साथ ही 4,767 मोटर बम(51mm) देने की भी स्वीकृति दी गई है.


शिक्षकों के लिए भी किया ये ऐलान
इसके साथ ही झारखंड में शिक्षकों की  नियुक्ति शुरू होने वाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए संबंधित विभाागों से खाली पदों की जानकारी जिलास्तर से मांगी है. गुरवार को संसदीय  कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा एक बड़ा ऐलान कर दिया. ये ऐलान उन्होंने विधायक लंबोदर महतो के एक प्रश्न के जवाव में किया दरअसल, उन्होंने विधायक को जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कैबिनेट से नई नियुक्ति मियमावली पारित की है.


वहीं 1932 आधारित नस्थानिय नियोजन नीति को विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित कराकर राज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार को भेजा गया है.  इस पर उसे फैसला लेना  है. लेकिन हम केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि वक्त निकल रहा है और इससे नियुक्तियां भी प्रभावित होंगी. इसीलिए राज्य सरकार ने नई नियुक्ति मियमावली पारित की है.



Jharkhand Weather Today: झारखंड के रांची समेत इन जिलों में आज गिरेंगे ओले, 50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं