Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने एलान किया कि राज्य के आदिवासी-दलित भाई-बहन के लिए सरकार पेंशन देने की उम्र सीमा 50 साल करेगी. 60 साल की उम्र सीमा समाप्त की जाएगी. सीएम ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के चार साल पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकार तो आप बनाते हैं, मुख्यमंत्री के रूप में मैं तो सिर्फ साधन मात्र हूं. आपका अधिकार आपके दरवाजे पर देने का काम करता हूं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के लोग रेंग-रेंग कर सड़कों पर चलने को पिछले कई सालों से विवश रहे. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन, आज रांची में फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अलग-अलग जिले में बाईपास सड़क का निर्माण हुआ है और हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 तक सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को बैंक क्रेडिट लिंक के माध्यम से 6 हजार करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया. दूसरी ओर आपकी सरकार ने चार साल में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के बीच 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का बैंक क्रेडिट लिकेज किया है.


सीएम सोरेन ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन


इस मौके पर सीएम सोरेन ने 4 हजार 547 करोड़ रुपये की 343 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 849 करोड़ रुपये की 20 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और 1522 करोड़ रुपये की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टाटा टीनप्लेट कंपनी और उद्योग विभाग के बीच एमओयू हुआ. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और सरकार के मंत्री भी शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकते हैं AJSU प्रमुख सुदेश महतो, बोले- 'यह बहुत गर्व...'