झारखंड में कल हेमंत सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, कैबिनेट विस्तार पर भी आया अपडेट
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में हेमंत सोरेन के CM की कुर्सी संभालने के बाद अब सोमवार (8 जुलाई) को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे.
Jharkhand Cabinet Expansion News: झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार सोमवार (8 जुलाई) को होगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. कैबिनेट विस्तार सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे किया जाएगा. इससे पहले इसी दिन सीएम हेमंत सोरेन को बहुमत भी साबित करना है.
झारखंड में JMM, कांग्रेस और आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जाने की संभावना है. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख 9 जुलाई रखी गई थी लेकिन अब फ्लोर टेस्ट वाले दिन ही सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा.
झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नई सरकार का विश्वास मत परीक्षण 8 जुलाई को विधानसभा के पटल पर होगा. गुरुवार (4 जुलाई) शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली एक सदस्यीय कैबिनेट ने इसके लिए विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत करने की इजाजत दी है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक तौर पर जारी सूचना में जानकारी दी गई है कि 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम-139 के अधीन मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद में विश्वास का प्रस्ताव पेश करेंगे. इस पर वाद-विवाद के बाद मतदान होगा. गुरुवार शाम 4.55 बजे झारखंड के सीएम के रूप में शपथ लेते ही हेमंत सोरेन एक्शन मोड में दिख रहे हैं.
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कुल 154 दिनों के बाद एक बार फिर सीएम पद का दायित्व संभाला है. इसके पहले राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सीएम के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
सोरेन को इसी साल 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था और उन्होंने उसी दिन सीएम पद से इस्तीफा दिया था. उनकी जगह उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी.
ये भी पढ़ें: