Hemant Soren Judicial Custody: झारखंड में हेमंत सोरेन की जगह नई सरकार का इंतजार बढ़ गया है. इस बीच जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट गठबंधन के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि झारखंड में असमंजस की स्थिति है, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 18 घंटे तक कोई सरकार नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में फैसले कौन ले रहा है?
क्या कहते हैं कानून के जानकार?
कानून के जानकारों का कहना है कि जब तक अगले सीएम का शपथ नहीं हो जाता है, हेमंत सोरेन कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे और आपात स्थिति में वो फैसले ले सकते हैं. साथ ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को कानून-व्यवस्था आदि को लेकर आदेश दे सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने और जेल जाने के बावजूद एक्टिंग सीएम बने रहेंगे, जब तक कि अगला सीएम का शपथ नहीं हो जाता है. जेल से ही फैसला ले सकते हैं.
उन्होंने कहा, ''इंदिरा गांधी के केस में सुप्रीम कोर्ट ने अहम जजमेंट दिया था जिसमें कहा था कि जब तक अगले पीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक इंदिरा गांधी ही सारे फैसले लेंगे. इसी तरह राज्यों में भी लागू होता है.''
एक्स पर लिखा पूर्व सीएम
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम लिखा. हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय के हैंडल पर शाम के पांच बजे तक हेमंत सोरेन की तस्वीर ही लगी थी.
दरअसल, हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से कुछ वक्त पहले ईडी हिरासत में हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान राजभवन में चंपई सोरेन भी मौजूद थे.
जेएएमएम, कांग्रेस और गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि अब तक उन्हें शपथ ग्रहण के लिए न्योता नहीं मिला है. जेएमएम और कांग्रेस शपथ में देरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
Jharkhand: झारखंड में नए CM के शपथ का इंतजार, जानें- किस पार्टी के पास कितने विधायक?