Hemant Soren On Train Accident: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रेन हादसों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों के पटरी से उतरने और दूसरी लाइन पर जाने को लेकर मोदी सरकार को घेरा है.


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "केंद्र सरकार लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं पर ध्यान दे. रेल आम भारतीयों के सफर का साधन है, इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है.''


उन्होंने आगे कहा, ''रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है. इसके पहले सोरेन ने झारखंड के चक्रधरपुर में बीते हफ्ते हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है.''


मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा था कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है. उन्होंने आगे कहा था कि रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है. देश के एक से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है.


इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने 2 अगस्त को विधानसभा को संबोधित करते हुए अर्थव्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा था. इस दौरान उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की अर्थव्यवस्था पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुली हुई है. 


उन्होंने बीजेपी पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने और वोट बैंक की राजनीति करने के भी गंभीर आरोप लगाए. सीएम सोरेन ने कहा था कि देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था खतरे में है.


ये भी पढ़ें:


Saryu Roy: 'मेरे विचार वही, जो...', झारखंड में JDU में शामिल हुए सरयू राय का BJP को लेकर बड़ा बयान