Hemant Soren On Dana Cyclone: झारखंड में भी चक्रवाती तूफान 'दाना' का प्रभाव पड़ा है. राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इस बीच प्रदेश की सरकार भी इसे लेकर नजर बनाई हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि पिछले 24 घंटों से हम दाना चक्रवात (Dana Cyclone) की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ''मैं खुद इस मुद्दे पर हर घंटे की जानकारी ले रहा हूं. अभी मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवात के कुछ घण्टों में धीमा पड़ने का अनुमान है. मुख्यतः पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराईकेला-खरसावां जिलों में एहतियात के तौर पर कई कदम भी उठाए गए. आप सभी से अपील है कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.''






झारखंड के किन इलाकों में चक्रवात के प्रभाव से बारिश?


चक्रवाती तूफान 'दाना' के प्रभाव की वजह से शुक्रवार (25 अक्टूबर) को झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. प्रदेश के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में गुरुवार रात से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है.


कोल्हान क्षेत्र में तूफान 'दाना' का ज्यादा असर!


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा, ''मौसम प्रणाली का असर झारखंड के ऊपर कमजोर होता दिख रहा है. कोल्हान क्षेत्र के एक या दो जिलों में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि रांची समेत मध्य झारखंड के कुछ जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई. 


वहीं, शनिवार (26 अक्टूबर) को बारिश की तीव्रता में और कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की ओर से कोल्हान क्षेत्र में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. खराब मौसम की वजह से कोल्हान क्षेत्र में सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रखे गए हैं. कुछ जगहों पर NDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को सीता सोरेन की चेतावनी, 'माफी मांगिए, वरना...', जानें- पूरा मामला