Jharkhand News: झारखंड के बिरसा मुंडा जेल से रिहा किए जाने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी हमें हर संभव तरीके से हमारे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेगी. हेमंत ने साथ ही कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा देखा जो सपना देखा जा रहा है हम उसे 'मुंगरी लाल का हसीन सपना' साबित करेंगे. 


झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ''वे अलग-अलग तरीके से आएंगे, हमें रास्ते से भटकाने का प्रयास करेंगे लेकिन हम लोगों ने जो संकल्प लिया है. हम लोगों को समय लगता है, क्योंकि हमारे पास उन लोगों जैसी सोच नहीं है. जो मनुवादी सोच और जो सामंती सोच है, उसे खत्म करने का वक्त आ गया है. विधानसभा चुनाव में हमने ताकत का अहसास कराया है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर जो वह (बीजेपी) सपना देख रहे हैं उसे मुंगेरीलाल का हसीन सपना घोषित करना है.''






पत्नी कल्पना भी साथ नजर आईं
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जब मीडिया को संबोधित किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और सांसद महुआ माजी भी मंच पर मौजूद थीं. करीब छह महीने के बाद जेल से आने पर वह फुल फॉर्म में नजर आए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बता दें कि हेमंत की गैरमौजूदगी में कल्पना सोरेन उनकी आवाज उठाती रही हैं और बीजेपी पर ईडी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. 


हेमंत सोरेन को 31 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. जिस वजह से उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हेमंत की जगह चंपई सोरेन राज्य के सीएम बने थे. हेमंत को हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी थी. उन्हें जमानत ऐसे समय में मिली है जब राज्य में कुछ महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 


ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने पर महुआ माजी की प्रतिक्रिया, कहा- ‘धर्म के नाम पर अब राजनीति...’