Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) साहेबगंज (Sahibganj) में में स्थित खेल स्टेडियम परिसर में जेएमएम के कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया. हजारों की तादाद में कार्यकर्ता कल्पना सोरेन को सुनने आए थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय उन्होंने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनावों में इनको धुल चटानी है.
कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कल्पना सोरेन ने अपने अंदाज में कहा "कर लीजिए अपनी बेल्ट टाइट, क्योंकि हमें करनी है सबकी हवा टाइट." इसके बाद हेंमत सोरेन को जेल भेजने से नाराज कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.
कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच कल्पना सोरेन ने कहा कि आप सब लोगों के दादा अभी जेल में है और वजह आप लोगों को पता है. इन लोगों के भीतर आदिवासी, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को लेकर है घृणा की भावना है. यही नहीं जंगल वाले लोग तरक्की करें, ये बात इन्हें थोड़ा भी पसंद नहीं.
याद दिलाई हेंमत सोरेन की बात
कल्पना सोरेन ने कहा कहा इनको यही पसंद आता है कि, जंगल वाले जंगल में ही रहें. इनको पसंद आता है कि, जो लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं, वो मिट्टी में ही सने रहें. कल्पना सोरेन ने कहा कि आप लोगों के दादा (हेमंत सोरेन) ने विधानसभा में कहा था कि ये लोग आदिवासियों को जंगल में ही देखना चाहते हैं.
जेएमएम नेता ने कहा कि इनको आदिवासियों का इनके बीच में रहना पसंद नहीं है. हमें अपनी आवाज उठानी है, ताकि यहां की बात दिल्ली तक पहुंचे. इस समारोह में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
ये भी पढे़ं- Jharkhand: झारखंड में इन लोगों को फ्री में मिलेगी दाल और नमक, चंपई सोरेन सरकार का ऐलान