Hemant Soren Meet PM Narendra Modi: झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले मंगलवार को (26 नवबंर) दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी कल्पना भी उनके साथ मौजूद रहीं.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया."
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी से भी मिले सोरेन
वहीं हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल से भी मिलने उनके आवास पर पंहुचे और शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया. इसके अलावा हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंच कर खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया.
28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण
बता दें कि कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेता 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है. मोरहाबादी मैदान में ये शपथ ग्रहण समारोह होगा.
इंडिया गठबंधन ने दर्ज की जीत
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली, जबकि बीजेपी नीत एनडीए को महज 24 सीटें ही मिल सकीं. इस चुनाव में बीजेपी को जीतने की उम्मीद थी लेकिन यहां बीजेपी को झटका लगा है.
ये भी पढ़ें
झारखंड के CM हेमंत सोरेन को झटका, एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में हाजिर होने का दिया आदेश