Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशायल (Enforcement Directorate) इस समय झारखंड (Jharkhand) में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. केंद्रीय जांच एंजेसी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को गिरफ्तार कर चुकी है. हेमंत सोरेन के साथ-साथ कई बड़े अधिकारी इस समय केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच के घेरे में हैं. जमीन घोटाले जांच एजेंसी की पूर्व सीएम हेमंत  सोरेन से पूछताछ जारी है. 


पंकज मिश्रा को झारखंड HC से  झटका, जमानत याचिका खारिज
इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) की जमानत याचिका खारिज कर दी. मिश्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है. 



झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला रख लिया था सुरक्षित
इससे पहले साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तरफ से दाखिल की गई जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि प्रवर्तन निदेशायल ने जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की  थी. तब से ही वो जेल में बंद हैं. इतना  ही केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच के दौरान पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने जताया PM मोदी का आभार, बोले- देश के तीन महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए...